"Jain Aloo" - The Truth That Even PM Modi Didn’t Know | Reality Explained
Description
क्या सच में जमीन के ऊपर उगा 'आलू' जैन लोग खा सकते हैं..? 🥔🤔
The Shocking Real Truth Behind "Jain Aloo" Revealed..! 😮🥔
Read Here : https://jainmedia.in/jain-media-special/jain-aloo/
प्रणाम 🙏🏻
प्रधानमंत्री मोदी जी का “जैन आलू” बयान Social Media पर Viral हो गया। किसी ने हँसते हुए कहा कि 'अब जैन भी आलू खा सकते हैं।' और किसी ने कहा कि 'अगर ऊपर उगा है तो कोई पाप नहीं है।' लेकिन क्या सच में जैन धर्म ऐसा कहता है? क्या ज़मीन के ऊपर उगा 'आलू' जैन व्यक्ति खा सकता है? या फिर यह सिर्फ एक और भ्रम है जिसे सच मान लिया गया है? तो आइए इस प्रस्तुति में पहली बार शास्त्रों, तर्क और विज्ञान - इन तीनों के साथ जैन धर्म में कंदमूल को लेकर क्या मान्यता है, उसकी सच्चाई को जानने का प्रयास करते हैं।
जय जिनशासन 🙏🏻🙏🏻
जय महावीर 🙏🏻🙏🏻
#JainAloo #RootVegetables #JainPotato #PMModi #NarendraModi #Viral #MythBusted #WhyJainsDontEatOnionGarlic #JainDiet #Jainism #Jains #Jain #Jinshasan #JainMedia























